‘सेल्फी मैंने ले ली आज’, ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ ऐसे कई सॉन्ग गाने वाली ढिंचैक पूजा को आखिर कौन नहीं जानता। इन्हीं गानों की वजह ढिंचैक पूजा यूट्यूब पर छा गई थीं और उनकी पॉपुलरटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल टेलीविजन के फेसम रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में वो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनी थीं। भले ही ढिंचैक पूजा बिग बॉस के शो में ज्यादा दिन नहीं टिक पाई हों लेकिन बिग बॉस बाहर निकलने के बाद उनकी पॉपुलरटी और बढ़ गई है। खबरों की मानें तो ढिंचैक पूजा जल्द ही अब नए टीवी रिएलिटी शो में नजर आने वाली हैं।
बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद भी ढिंचैक पूजा सुर्खियों में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ढिंचैक पूजा कलर्स टीवी चैनल पर शुरू हो रहे नए रिएलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में नजर आ सकती हैं। इस शो के हर एपिसोड में दो नए मेहमानों को बुलाया जाता है। ये दोनों मेहमान रैप के जरिए एक दूसरे से तकरार करते और मजाक उड़ाते नजर आएंगे। आखिर में जो खुद माइक छोड़ देगा उसकी हार मानी जाएगी। इस शो में दीपिका कक्कड़, मौनी रॉय, आदित्य नारायण और रवि दुबे भी दिखेंगे।
अगर बात करें ढिंचैक पूजा की तो उन्होंने पहले से ही अपने रैप सॉन्ग्स से यूट्यूब पर धमाल मचाया हुआ है। दिल्ली की रहने वाली 23 वर्षीय ढिंचैक पूजा उर्फ पूजा जैन का गाना ‘आफरीन फातिमा बेवफा है’ रिलीज हुआ है। ये गाना भी बाकी गानों की तरह चर्चा मे है। 20 अक्टूबर को अपलोड हुए इस गाने को 13 घंटे में करीब 60 हजार लोगों ने दिख लिया था। ढिंचैक पूजा इन्हीं गानों से महीने में 3 लाख से 50 लाख रुपये तक कमाती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ढिंचैक पूजा के गाने को जितना ज्यादा लोग देखते हैं वो उसी हिसाब से पैसे कमाती हैं और वो महीने में 3 लाख से 50 लाख रुपए तक कमा लेती हैं।