Friday, September 20, 2024
featured

ये जोड़ी बिना कोरियोग्राफी के करती है इंटीमेट सीन, जानिए…

SI News Today

स्टार प्लस का फेमस शो ‘इश्कबाज’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में नजर आने वाली शिवाय और अनिका की जोड़ी दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है। धरावाहिक में इन दिनों के बीच की केमिस्ट्री अन्य शो से काफी अलग नजर आती है। ये दोनों एक दूसरे से रोमांस करने से ज्यादा एक दूसरे से दोस्तों की तरह लड़ते झगड़ते दिखाई देते हैं। यही वजह है कि इन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला। शो की इस जोड़ी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके बीच दिखाया जाने वाला रोमांटिक सीन वह खुद करते हैं ना कि उन्हें कोई कोरियोग्राफ करता है।

ये शो शिवाय और अनिका की जोड़ी की वजह से दर्शकों को काफी पसंद आया है। पिछले काफी समय से इस जोड़ी के बीच दोस्तों सा रिश्ता दिखाया जाता रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से निर्माताओं ने दोनों के बीच रोमांस का ट्रैक भी चलाना शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन दिखाया गया था जिसमें दोनों पेंट में लथपथ एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिखे थे। इस इंटीमेट सीन की काफी चर्चा भी हुई थी। हाल ही में दोनों ने एक इंटरव्यू के दौरान साथ होने वाले इन रोमांटिक सीन पर बात की। उनका कहना था कि वह इस तरह के सीन से पहले सिर्फ एक दूसरे से बात करते हैं।

शो में शिवाय का किरदार निभाने वाले नकुल मेहता का कहना है कि इस तरह के इंटीमेट सीन के लिए दोनों किसी कोरियोग्राफर की मदद नहीं लेते हैं। नकुल ने कहा कि उनके और सुरभि चंदना (अनिका) के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं। इस वजह से वह इस तरह के सीन आराम से कर लेते हैं। नकुल ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह इस सीन को एक साथ समझते हैं और फिर कैमरा के सामने बस एक-दूसरे के साथ सिचुएशन के मुताबिक सब करते हैं। यहां उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पत्नी को अनिका काफी पसंद करती हैं और उन्हें दोनों के बीच का रोमांस देखने में काफी मजा आता है।

SI News Today

Leave a Reply