Friday, September 13, 2024
featured

इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, लोग बोल रहे ऐसा…

SI News Today

इटंरनेट पर कमोड की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। कमोड में दरअसल लिपस्टिक का निशान दिखाई दे रहा जो लोगों की जिज्ञासा का केंद्र बन रहा है। ट्विटर पर वीर नाम के यूजर ने अपने ‘क्लॉडह्यूमर’ नाम के ट्विटर हैंडल से यह तस्वीर शेयर की है। इस पर ‘स्ट्रेंजर थिंग्स -2018’ कैप्शन दिया गया है।

ट्विटर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर लिपस्टिक का दाग कमोड पर कैसे लगा, तो कोई अपनी कल्पना के आधार पर इसके बारे में अनुमान लगा रहा है। लोग इसे लेकर कहानी भी बयां कर रहे हैं। इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक साढ़े पांच हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका था। 10 हजार लोगों ने इसे लाइक किया। वहीं 387 लोगों ने कमेंट किए।

SI News Today

Leave a Reply