कहते हैं क्रिकेट के खेल में एक-एक रन की बहुत अहमियत होती है। इस खेल में एक-एक रन ही हार और जीत का फैसला करता है। बल्लेबाज़ जहां ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं, तो वहीं गेंदबाज़ों का काम रनों पर लगाम लगाने का होता है। गेंदबाज़ों की रन रोकने की कोशिश में फील्डरों की भूमिका काफी अहम रहती है। जहां अच्छी फील्डिंग से दो की जगह एक ही रन दिया जा सकता है, तो कभी बेहतरीन फील्डिंग के द्वारा विरोधी बल्लेबाज़ों को रन आउट कर पवेलियन भेजा जा सकता है। कभी-कभी इस खेल में ऐसा भी मौका आता है जब बल्लेबाज़ जोरदार शॉट खेलता और सभी को लगता है कि ये गेंद तो बाउंड्री के पार जाएगी, लेकिन तभी उस गेंद को कोई खिलाड़ी जबरदस्त प्रयास करते हुए अपने हाथों में कैद कर लेता है। ऐसा ही एक वाक्या हुआ पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले में। कराची किंग्स और लाहौर कलंदर के बीच खेले गए इस मैच में इंग्लिश खिलाड़ी जो डेनली ने ऐसा अद्भुत कैच लिया, जिसे देखकर सभी ने दातों तले अंगुलिया दबा ली।
इस मैच में कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी की और 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर रही लाहौर कलंदर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी और कराची किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज़ डेनली के द्वारा लिए गए इस कैच मे उसे और खराब कर दिया। लाहौर कलंदर की पारी के 16 ओवर की तीसरी गेंद पर (15.3) दिनेश रामदीन 11 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्होंने मोहम्मद इरफान की गेंद पर जबरदस्त प्रहार करते हुए बैकवर्ड प्वॉइंट की तरफ शॉट खेला, डेनली ने अपने दाहिने तरफ डाइव मारकर गेंद को अपने एक हाथ से जकड़ लिया। उनका ये बेहतरीन कैच देखकर कॉमेंटटेर भी बोल पड़े ये तो अद्भुत कैच है।