Friday, April 19, 2024
featured

IPL मैच में बाधा पहुंचाने की के लिए मिली धमकी, चार हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

SI News Today

चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आयोजित हो रहे आईपीएल मैच की सुरक्षा में चार हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे। कावेरी मुद्दे पर आंदोलन करने वाले एक तमिल संगठन ने स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। करीब तीन साल के अंतराल के बाद यहां आयोजित हो रहे मैच की सभी टिकटें बिक चुकी हैं।

आईपीएल के सात मैचों का आयोजन दस अप्रैल से 20 मई के बीच यहां होना है। झंडों और बैनरों पर पाबंदी लगा दी गई है और मैच की सुरक्षा के लिए कमांडो तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। तमिलनाडु सरकार में मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड को ‘‘ हमारी भावनाओं’’ से अवगत कराया गया है।

तमिल समर्थक संगठन तमिझागा वाझवुरियामी काची ( टीवीके ) ने आज चेतावनी दी कि अगर मैच कराया जाता है तो वे यहां के एम ए चिदंबरम स्टेडियम का कल घेराव करेंगे। कल शाम आठ बजे से एम एस धोनी की कप्तानी वाले सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला होगा। बहरहाल , सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथन ने कहा कि मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा।

SI News Today

Leave a Reply