Thursday, October 3, 2024
featured

टाइगर की दहाड़ के आगे सब हुए फेल! इन फिल्मो के तोड़े रिकॉर्ड…

SI News Today

Baaghi 2 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म बागी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की है। फिल्म ने पहले ही दिन में 25 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई के साथ सभी ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुमानों को गलत साबित कर दिया है। फिल्म के पहले दिन के शो ज्यादातर जगहों पर हाउसफुल गए और इसी के साथ अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि आने वाले वक्त में यह तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। फिल्म ने ओपनिंग डे के मामले में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पद्मावत, पैडमैन, रेड और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में बागी-2 ने पीछे छोड़ दिया है। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 20.40 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म ने अब तक 45.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त एक्शन मूव्स ने फिल्म को लेकर दर्शकों का दीवानापन और ज्यादा बढ़ा दिया। आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर वीडियो को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसी से इस बात का अंदाजा लगा लिया गया था कि फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। जहां तक बात है कमाई की तो आपको बता दें कि ज्यादातर ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन में 12 से 15 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर पाने में कामयाब रहेगी। लेकिन अनुमानों के विपरीत जाते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की।

फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अलावा, श्रद्धा कपूर, प्रतीक बब्बर, रणदीप हूडा और मनोज बाजपेई अहम भूमिकाओं में हैं। क्योंकि पिछली बार फिल्म में टाइगर का एक्शन लोगों को काफी पसंद आया था तो इस बात को ध्यान में रखते हुए दूसरे पार्ट में फिल्म में एक्शन और सस्पेंस के लेवल को कई गुना बढ़ाया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में स्मैश हिट बताया है और इसे 3.5 स्टार्स दिए हैं। फिल्म के बारे में तरण ने लिखा- फिल्म के पिछले पार्ट ने बहुत अच्छा कलेक्शन किया था और इस बार भी यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में कामयाब रही है।

SI News Today

Leave a Reply