Sunday, September 15, 2024
featured

टीना अंबानी ने दिया ऐसा गिफ्ट कि भावुक हो गए बोनी कपूर, जानिए…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स को गहरा झटका लगा है। उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर के रख दिया। इस मुश्किल घड़ी में श्रीदेवी के करीब रहे उनके दोस्त बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के दुख को कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना अंबानी ने बोनी कपूर को एक ऐसा तोहफा दिया है जिसे देख वह काफी भावुक हो गए। टीना अंबानी श्रीदेवी के काफी करीब थीं। दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे को जानती थीं। इन्हें अक्सर पार्टियों में साथ देखा जाता था।

वहीं अब श्रीदेवी के निधन के बाद टीना ने बोनी कपूर को एक बेहद खास गिफ्ट दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीना ने बोनी को जो तोहफा दिया है उसे देख वह काफी इमोशनल हो गए। दरअसल टीना ने एक सुंदर सिल्वर फ्रेम में श्रीदेवी की एक खूबसूरत तस्वीर को फ्रेम करवाकर बोनी को दिया है। यह फोटो टीना के बर्थडे की है। बोनी कपूर ने जैसे ही वह फोटो देखी वह इतने इमोशनल हो गए कि रोने लगे। बोनी ने इस खास फोटो के लिए टीना को शुक्रिया कहा है।

श्रीदेवी के निधन के बाद फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और निर्देशक करण जौहर अक्सर बोनी कपूर के परिवार के साथ नजर आए। ये दोनों श्रीदेवी के बेहद करीब थे। बता दें श्रीदेवी की आत्मा की शांति के लिए उनकी अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित की गईं थी। वहीं गुरुवार को बोनी कपूर श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार भी गए। इस दौरान बोनी कपूर के साथ छोटे भाई अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा और राजनेता अमर सिंह भी मौजूद रहे। वहीं जाह्नवी ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म धड़क की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। हाल ही में फिल्म के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म जुलाई में रिलीज होनी है।

SI News Today

Leave a Reply