Saturday, October 12, 2024
featured

श्रीदेवी और शशि कपूर को OSCAR 2018 में दी गई श्रद्धांजलि…

SI News Today

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह ‘ऑस्कर 2018’ का आगाज हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी कई दिग्गज अवॉर्ड्स की इस दौड़ में शामिल हैं. पिछले 89 सालों से ऑस्कर अवॉर्ड शो लगातार सिनेमा से जुड़े लोगों के दिल की धड़कनों को बढ़ाता आ रहा है. हर साल फैन्स और सिनेमा से जुड़े लोगों को इस बात का इंतजार रहता है कि आखिर कौन सी फिल्म को बेस्ट फिल्म का और कौन से एक्टर, एक्ट्रेस को बेस्ट एक्टर या बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलेगा. द एकेडमी अवॉर्ड्स को सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है.

शशि कपूर और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि
वहीं, इस अवॉर्ड समारोह के दौरान भारतीय सिनेमा को हाल ही में अलविदा कह चुके दो दिग्‍गज शशि कपूर और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई और उन्‍हें याद भी किया गया. गौरतलब है कि वर्ष 1969 में महज चार साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘थिरुमुगम’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. तमिलनाडु के शिवकाशी में 13 अगस्त 1963 में जन्मीं श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में भी काम किया. श्रीदेवी की सुंदरता और प्रतिभा का बॉलीवुड के हर कलाकार व निर्देशक कायल रहा है.

वहीं, विद्या बालन ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्कर ने हमारी प्यारी श्रीदेवी को याद किया है और उनकी विरासत हमेशा ज़िन्दा रहेगी!

अली फजल की फिल्म नहीं जीत सकी ऑस्कर
बता दें, इस बार ऑस्कर की रेस में भारत की ओर से ‘न्यूटन’ को भेजा गया था, लेकिन यह फिल्म इस रेस में नहीं टिक पाई और काफी पहले ही इस रेस से बाहर हो गई. वहीं अनुपम खेर की फिल्म ‘द बिग सिक’ को ऑस्कर की एक कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है और अली फजल की फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ को भी दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इसके अलावा फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को 13 कैटेगरियों में नॉमिनेशन मिला है. वहीं, ताजा खबरों के अनुसार अली फजल और हॉलीवुड अभिनेत्री जूडी डेंच अभिनीत फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में यहां रविवार को ऑस्कर नहीं जीत सकी.

SI News Today

Leave a Reply