कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’ की एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने शो के निर्माताओं पर उनका पूरा पेमेंट न करने का आरोप लगाया है। सीरियल में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ चुकीं दृष्टि धामी ने मधुबाला का किरदार निभाया था। दृष्टि धामी का कहना है कि शो के निर्माता अभिनव शुक्ला ने अभी तक उनका बकाया चुकता नहीं किया है। यह पहला मौका नहीं है जब किसी टीवी अदाकारा ने शो के प्रोड्यूसर पर इस तरह का आरोप लगाया है, इसके पहले भी अभिनेत्री अमृता राव सीरियल ‘मेरी आवाज ही मेरी पहचान है’ में पूरी पेमेंट न किए जाने की बात कही थी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, दृष्टि धामी को इस सीरियल के पेमेंट के 36 लाख रुपए अभी तक निर्माता ने नहीं दिए हैं। साल 2012-2014 तक प्रसारित हुआ शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा था। दृष्टि धामी ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में इसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार, अभिवन शुक्ला का कहना है कि वह अगले सीरियल की कमाई से दृष्टि की पेमेंट को चुकता कर देंगे।
अभिनव शुक्ला को पहले भी इस तरह के मामलों के कारण टीवी सर्कल में बैन कर दिया गया है। मामला सिंटा तक पहुंच गया है इसलिए माना जा रहा है कि दृष्टि तो जल्द ही उनकी पेमेंट मिल जाएगी। हाल ही में दृष्टि धामी अपने दोस्त नकुल मेहता के साथ चैट शो ए टेबल फॉर टू का हिस्सा बनीं थीं। शो में एक रैपिड फायर राउंड में दृष्टि से सवाल किया जाता है कि दृष्टि इंडस्टी के किसी एक शख्स का नाम लें जिसके साथ वह दोबारा कभी काम नहीं करना चाहेंगी। दृष्टि ने मधुबाला शो के को-एक्टर विवियान डिसूजा का नाम लिया। दृष्टि धामी ‘परदेस में है मेरा दिल’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘गीत’, ‘दिल मिल गए’ और ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं।