Saturday, September 21, 2024
featured

‘सुई-धागा’ के सेट पर हुए वरुण धवन हुए घायल, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘सुई-धागा’ के सेट से एक बुरी खबर आ रही है. फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता वरुण धवन चोटिल हो गए हैं. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों चंदेरी में चल रही है. इस फिल्म के एक्शन सीन के दरम्यान उन्हें ये चोट लगी है.

वरुण को लगी चोट
‘सुई-धागा’ की शूटिंग के दौरान वरुण धवन को चोट लग गई है. दरअसल, वरुण को जो सीन करना था उसके लिए उन्होंने कोई बॉडी डबल न लेकर ही सीन करने की ठानी, जिसमें कि उनका टाइमिंग चूक गया और उन्हें चोट लग गई. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें माथे पर कट के निशान आ गए हैं. वरुण को जैसे ही चोट लगी सेट पर आनन-फानन में डॉक्टर को भी बुला लिया गया. लेकिन अच्छी बात ये रही कि वरुण ने फिल्म की शूटिंग फिर भी नहीं रोकी और दिन का पूरा शेड्यूल उन्होंने घायल होने के बाद भी किया. अब वरुण खतरे से बाहर हैं.

अनुष्का होंगी वरुण के अपोजिट
वरुण धवन के अपोजिट अनुष्का शर्मा इस फिल्म में हैं. वरुण इस फिल्म में एक दर्जी और अनुष्का शर्मा कढ़ाई का काम करने वाली की भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं शरत कटारिया. ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज की जाएगी.

SI News Today

Leave a Reply