दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही फिल्म ‘अक्टूबर’ में नजर आने वाले हैं. इसके बारे में हमने आपको पहले ही बताया था. इस फिल्म की शूटिंग भी काफी वक्त पहले शुरू हो गई थी और अब फिल्म का पहल शेड्यूल पूरा भी हो गया है. बता दें, फिल्म की शूटिंग कुछ वक्त से दिल्ली में चल रही थी और अब फिल्म का दिल्ली शेड्यूल पूरा हो गया है. इसकी जानकारी वरुण धवन ने एक ट्वीट करते हुए दी है.
अपने इस ट्वीट के साथ वरुण ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा है, ‘Delhi Wrap’. वहीं तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘थैंक्यू दिल्ली, अक्टूबर सी कमिंग नेक्स्ट, अप्रेल 2018’.
वरुण के साथ-साथ रोनी लाहिरी ने भी एक ट्वीट किया है और टीम के साथ तस्वीर शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘दिल्ली का शेड्यूल पूरा हुआ, थैंक्यू टीम आप सबने अच्छा काम किया’.
बता दें, इस फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार कर रहे हैं और यह फिल्म 13 अप्रेल 2018 को रिलीज होगी. कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म से वरुण ने अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया था. गौरतलब है कि वरुण अब तक 9 फिल्मों में नजर आ चुके हैं और इन फिल्मों से एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है. वह आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘बदरीनाथ की धुलनिया’ में नजर आए थे.