Friday, September 13, 2024
featured

1 जनवरी को विद्या बालन मनाएंगी अपना 38वां जन्मदिन…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन 1 जनवरी को 38 साल की हो जाएंगी. वह अपने जन्मदिन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन इस बार वह अपने जन्मदिन पर कुछ काम करना चाहती हैं. बता दें, इस साल विद्या की दो फिल्में रिलीज हुईं, एक ‘बेगम जान’ और दूसरी ‘तुम्हारी सुलु’. उनकी पहली फिल्म बेगम जान को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन उनकी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया.

अपनी फिल्म के हिट होने के बाद वह काफी खुश हैं और हाल ही में उन्होंने हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए को अपना बर्थडे प्लान बताया. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही अपना जन्मदिन एक ही तरह से मना रही हैं. वह अपने बर्थडे पर रात को 12 बजे अपने माता-पिता को उठा देती हैं और उन्हें विश करने के लिए कहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने बर्थडे पर कुछ अलग करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, हम लोग मेरे पेरेस्ट्स के साथ लंच करने जाएंगे और इस बार अपने बर्थडे पर मैं कुछ काम करना चाहती हूं.

इसके अलावा अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर उन्होंने कहा कि वह किसी भी नए प्रोजेक्ट को अब 2018 में ही साइन करेंगी और वह प्रोजेक्ट तभी साइन करेंगी जब उन्हें वो प्रोजेक्ट अच्छा लगेगा. गौरतलब है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में सीरियल ‘हम पांच’ से की थी. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘परिणिता’ से पहचान मिली. इस फिल्म में वह सैफ अली खान के साथ नजर आईं थी.

SI News Today

Leave a Reply