Veery Ki Wedding Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की फिल्म वीरे की वेडिंग सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन फिल्म ज्यादा दर्शकों को टिकट खिड़की तक लाने में फेल साबित हुई है। यह एक हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म थी। इसके गाने दर्शकों में पहले से ही काफी फेमस हो गए थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इसकी वजह होली को भी माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को होली की छुट्टियों के बाद कुछ अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
आशु त्रिखा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पुलकित और कृति के अलावा सतीश कौशिक, सुप्रिया कार्निक, जिमी शेरगिल जैसे एक्टर भी हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। उनके ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 80 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म वीकेंड पर करीब 3 से 4 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म को सिनेमाघरों में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म परी से टकराना पड़ रहा है। यह एक हॉरर फिल्म है और दर्शकों के पास अब कॉमेडी के अलावा भी एक विकल्प मौजूद हैं। इस वजह से दर्शक परी की तरफ ज्यादा रुख कर रहे हैं।
वहीं बात करें कॉमेडी फिल्म की तो अब दर्शकों के पास कॉमेडी देखने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। पिछले हफ्ते ही सिनेमाघरों में सोनू के टीटू की स्वीटी और वेलकम टु न्यूयॉर्क रिलीज हुई हैं। इन दोनों फिल्मों में से लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में पुलिक स्टारर वीरे की वेडिंग को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। इस में सपना चौधरी पर फिल्माया गया गाना ताऊ हट जा दर्शकों को काफी पसंद आया है।