Friday, September 20, 2024
featured

विराट कोहली ने बल्लेबाजी करते हुए दी गाली, जानिए कैसे पता चली बात…

SI News Today

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के अटैकिंग स्टाइल से लोग भलि-भांति परिचित हैं, फिर चाहे वे अपने बल्ले से प्रतिद्वंद्वी टीम को अटैक करें या फिर अपने शब्दों से। सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कोहली एक बार फिर से अपने शब्दों के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। मैच के दौरान कोहली ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके कारण लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल रविवार को मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 335 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद भारतीय टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने के लिए मुरली विजय और केएल राहुल मैदान पर उतरे।

यह जोड़ी शुरुआत में भारत के लिए एक अच्छा स्कोर खड़ा कर पाने में नाकाम रही और केएल राहुल महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल के बाद चेतेश्वर पुजारा फील्ड पर उतरे, लेकिन एक ही गेंद खेले उन्हें भी आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस समय तक भारत का स्कोर 9.4 ओवर में 28/2 था। मुरली विजय का साथ देने के लिए कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरे। दोनों खिलाड़ियों ने खेल पर पकड़ बनाते हुए 28 ओवरों में 80 रन बना लिए थे। इसी दौरान कोहली ने मुरली विजय से हिंदी में बात करते हुए कहा कि “बहुत बढ़िया, अगर शाम तक खेलेंगे तो इनकी …… फट जाएगी।”

विराट कोहली ने अपशब्द का इस्तेमाल किया, जो कि स्टंप पर लगे माइक में रिकॉर्ड हो गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप सुन सकते हैं कि भारतीय कप्तान ने किस तरह अपशब्द का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि विराट कोहली की टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतना बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम एक बार भी मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में हरा नहीं पाई है।

SI News Today

Leave a Reply