Monday, September 16, 2024
featured

फैन्स को विराट कोहली ने ऐसे बनाया अप्रैल फूल, जानिए…

SI News Today

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपने फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं। कई मौकों पर वह फैन्स के लिए शुभकामनाएं और मैसेज भी देते नजर आए हैं। न्यू ईयर, महिला दिवस जैसे मौकों पर विराट कोहली वीडियो के जरिए फैन्स के साथ अपनी दिल की बात शेयर करते रहे हैं। आज यानी एक अप्रैल को भी कोहली ने फैन्स के लिए एक स्पेशल मैसेज इंसटाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कुछ दिन पहले ही विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इंगेज्मेंट के साथ मोस्ट पॉपुलर का अवॉर्ड से भी नावाजा गया था। कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट को 19.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। कोहली की फैन फॉलोइंग ज्यादा होने की वजह से उनकी तस्वीरें और वीडियो अपलोड होने के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगती है। विराट ने रविवार को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”इस वीडियो को सभी ध्यान से सुनिएगा, इसमें आप सभी के लिए एक स्पेशल मैसेज है”। विराट ने इस बात को इतने प्यारे ढंग से लिखा है कि उनके फैन्स इस वीडियो को एक बार जरूर सुनने की कोशिश करेंगे।

कोहली के इस वीडियो को हर कोई ध्यान से सुनने की कोशिश जरूर करेगा, लेकिन वह इसमें कुछ सुन नहीं पाएगा। कोहली ने इस वीडियो में कोई आवाज नहीं डाली है। उनके लिप्स तो चल रहे है, लेकिन सुनाई कुछ नहीं दे रहा है। इसका मतलब है कि विराट कोहली ने आप सभी को अप्रैल फूल बनाया है।

बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर लीग के आगामी 11वें संस्करण में पहले खिताब के लिए उतरेगी। कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और सरफराज खान को रिटेन करने के बाद, बेंगलोर ने जनवरी में हुई नीलामी में अच्छी टीम चुनी है, जो संतुलित है।

SI News Today

Leave a Reply