Tuesday, September 10, 2024
featured

अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली ने ली बेहद रोमांटिक सेल्फी, देखिये…

SI News Today

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली श्रीलंका में खेली जा रहे निडास ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म सुई धागा की शूटिंग में व्यस्त हैं. शनिवार को चंदेरी में शूटिंग खत्म होने के बाद अनुष्का ने मुंबई का रुख किया. विराट कोहली पिक अप करने मुंबई एयरपोर्ट तक गए. इसी बीच रविवार को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्ट्राग्राम पर अपने पति विराट के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में अनुष्का विराट को किस करती नजर आ रही हैं. वहीं, यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है.

विराट और अनुष्का ने पिछले साल 11 दिसंबर को इटली में जाकर शादी की थी. उधर, विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें अनुष्का और उनके साथ डॉक्टर जूल गमडिया भी नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा – आनंद ले रहे हैं और कैसे!

यह पहला मौका नहीं है जब विराट-अनुष्का ने कोई रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. इससे पहले, जब विराट दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थे तो उन्होंने अनुष्का के साथ अपनी एक बेहद रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था- मेरी और सिर्फ मेरी. (My one and only!). विराट की इस फोटो में इन दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा था. दोनों एक-दूसरे के गले लगे नजर आ रहे थे. बैकग्रांउड में एक पैंटिग है, जिसमें कपल किस करता नजर आ रहा था.

हाल ही में वनडे सीरीज 5-1 से जीतने के बाद विराट कोहली ने अपनी इस जीत का श्रेय अनुष्का शर्मा को दिया था. विराट कोहली ने कहा था, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पूरी सीरीज में उन्हें मोटिवेट करती रही हैं और उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए अनुष्का शर्मा को भी श्रेय जाता है. कोहली ने कहा, अतीत में कई बार उनके प्रदर्शन को लेकर अनुष्का शर्मा की आलोचना हुई है, लेकिन कठिन समय में अनुष्का हमेशा उनके साथ खड़ी रही और उन्हें मोटिवेट करती रही हैं.

SI News Today

Leave a Reply