Friday, April 19, 2024
featured

मैदान पर वापसी कर सकते हैं वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट!

SI News Today

बॉल टें‍परिंग के चलते प्रतिबंध झेल रहे ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट जुलाई में मैदान पर वापसी कर सकते हैं. हालांकि वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध मार्च और बेनक्रॉफ्ट पर लगा प्रतिबंध दिसंबर तक खत्‍म होगा, लेकिन उससे पहले दोनों खिलाडि़यों की नजर क्‍लब क्रिकेट से मैदान पर वापसी करने पर है. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट मैच में गेंद से छेड़खानी के चलते तत्‍कालीन कप्‍तान स्‍टीव स्म्थि, डेविड वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इसी के चलते तीनों खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में भी नहीं दिख रहे. स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल और बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया.

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की खबरों के मुताबिक वॉर्नर औ बेनक्रॉफ्ट की जोड़ी अलग से नॉर्दर्न टेरिटॉरी की ओर से इन सर्दियों में खेलने पर विचार रहे हैं. नॉर्दर्न टेरेरिटी प्रबंधक को उम्‍मीद है कि जुलाई में होने वाले स्‍ट्राइक लीग के दूसरे सत्र में यें खेल सकते हैं. एनटी क्रिकेट के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी मॉरिसन के अनुसार टी20 और 50 ओवर में होने वाली यह लीग प्रतिबंध झेल रहे दोनों खिलाडिय़ों को बैन खत्‍म होने के बाद मुख्‍य टीम में वापसी करने का मौका दे सकती है. मॉरिसन ने कहा कि वह क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया और उसके बाद खिलाडिय़ों के मैनेजर के पास इस प्रस्‍ताव को लेकर गए थे कि उन्‍हें सर्दियों में कुछ क्रिकेट खेलना चाहिए. उन्‍होंने उनके सामने प्रस्‍ताव रखा है कि यह मौका मुख्‍य टीम में उनकी वापसी करवाने और खेलने में काफी मदद करेगा.

SI News Today

Leave a Reply