बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलामान खान की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ पर सबकी निगाहें हैं लेकिन ऐसा लगता है कि इस फिल्म की राह भी मुश्किल रहेगी और आसानी से रिलीज नहीं हो पाएगी. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने कथित तौर पर मुंबई के सिनेमाघर मालिकों एक धमकी भरा लेटर भेजा है. पत्र में कहा है गया है कि अगर मराठी फिल्म ‘देवा’ को ज्यादा से स्क्रीन पर शेयर नहीं किया गया तो वह ‘टाइगर जिंदा है’ को किसी भी थिएटर पर नहीं चलने दिया जाएगा.
मनसे नेता शालिनी ठाकरे ने न्यूज एजेंसी से कहा, “मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम शोज मिलने चाहिए. ‘देवा’ को ‘टाइगर जिंदा है’ के मुकाबले स्क्रीन स्पेस नहीं दिया जा रहा है. अगर हिन्दी फिल्म उद्योग मराठी फिल्मों के खर्चे पर स्क्रीन स्पेस लेती है तो हम इसका विरोध करेंगे. हमने धमकी नहीं दी है लेकिन हम चाहते हैं कि ‘देवा’ के लिए स्क्रीन स्पेस मिले.”
गौरतलब है कि मराठी फिल्म ‘देवा’ इसी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसी दिन सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर जिंदा है’ को भी रिलीज होना है. ठाकरे की धमकी के बाद सिनेमाघरों के मालिकों पसोपेश में है. फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग काफी ऊंचे दामों में हुई है. ए दिल है मुश्किल, दिलवाले, कुर्बान जैसी फिल्मों को लेकर भी मनसे ने धमकी दी थी.
उन्होंने कहा, “हमने कभी नहीं कहा कि ‘टाइगर जिंदा है’ को हटाकर ‘देवा’ दिखाई जानी चाहिए. लेकिन हम यह कह रहे हैं कि ‘देवा’ को पर्याप्त टाइम स्लॉट दिया जाना चाहिए. महाराष्ट्र मराठी लोगों के खिलाफ किसी भी अभियान की अनुमति नहीं देगा. सिनेमाघर के मालिकों को हमारी मांग को मानना ही होगा. आप इसे अगर धमकी मानते हैं तो धमकी ही सही.” ‘देवा एक अंतरंग’ फिल्म का निर्देशन मुरली नालप्पा ने किया है. फिल्म में अभिनेता अंकुश चौधरी लीड रोल में है.