Friday, November 8, 2024
featured

जब आखिरी बार फाइनल में भिड़े थे भारत और बांग्‍लादेश, जानिए क्या हुआ था हाल…

SI News Today

श्रीलंका में खेले जा रहे निदास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आज भारत का सामना बांग्लादेश से होना है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। भारत पांच साल बाद किसी टी-20 ट्राई सीरीज को अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी। भारत और बांग्लादेश की टीम इससे पहले भी 2016 में एशिया कप के फाइनल में भिड़ चुकी है। जिसम मैच को भारतीय टीम ने बड़े ही आसानी के साथ 8 विकेट से अपने नाम किया था। रविवार 6 मार्च 2016 को खेले गए इस मैच की शुरुआत बारिश की वजह से दो घंटे लेट हुई। मैच के ओवरों को 20 से घटाकर 15-15 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने महमूदुल्लाह के नाबाद 33 रन और शब्बीर रहमान के नाबाद 32 रनों की बदौलत भारत के सामने 15 ओवर में पांच विकेट पर 120 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। बांग्लादेश ने 75 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 3.2 ओवर में 45 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को संभालने का काम किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर अल अमीन हुसैन के पहले ही ओवर में स्लिप में सौम्य सरकार को आसान कैच दे बैठे। इसके बाद विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ मिलकर एक साझेदारी कर टीम को जीत की ओर बढ़ाने का कार्य किया। शिखर धवन (60) और विराट कोहली (नाबाद 41) के बीच दूसरे विकेट की 94 रन की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम 13.5 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर आसान जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

भारत को अंतिम तीन ओवर में सिर्फ 24 रन चाहिए थे। तास्किन ने धवन को सरकार के हाथों कैच कराया लेकिन धोनी ने अल अमीन पर छक्का, चौका और फिर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी। गेंदबाजी में भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में क्रमश: 13 और 14 रन देकर एक एक विकेट हासिल किया। हार्दिक पांडया (बिना विकेट के 35 रन) और आशीष नेहरा (एक विकेट पर 33 रन) दिए। जबकि रविंद्र जडेजा (25 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट हासिल किया।

SI News Today

Leave a Reply