Thursday, October 3, 2024
featured

जिसने बदला टीवी पर कॉमेडी का इतिहास: बर्थडे कपिल शर्मा

SI News Today

कॉमेडियन कपिल शर्मा के देशभर में कई फैन्स हैं. छोटे पर्दे पर इतने कॉम्पिटिशन के बाद भी कपिल ने टीवी की दुनिया में अपना नाम बनाया और अपनी अलग पहचान बनाई. कपिल शर्मा ने अपने ह्यूमर और परफेक्ट टाइमिंग से देशभर का मनोरंजन किया है और वह कॉमेडी के असली बादशाह हैं. हालांकि, कपिल के लिए उनका यह सफर आसान नहीं था. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और आज उनको जो पहचान मिली है वह उसके हकदार भी हैं.

11 साल पहले, अमृतसर का रहना वाला एक 26 साल का लड़का सपनों के शहर में अपने सपने और अपने टेलेंट के साथ आया था. टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में हिस्सा लेने के लिए कपिल ने भी ऑडिशन दिया लेकिन वह रिजेक्ट हो गए. हालांकि, कपिल ने हार नहीं मानी और दोबारा ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गए. इस शो में इंस्पेक्टर शमशेर सिंह का करेक्टर निभाने वाले कपिल ने अपने ह्यूमर और परफेक्ट टाइमिंग से सबका दिल जीत लिया और 2007 में वह ‘ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज’ के विनर बने. इसके बाद कपिल लगातार सोनी टीवी के शो ‘कॉमेडी सर्कस’ के 6 बार विजेता बने. जिसके बाद कपिल की जिंदगी बदल गई.

धीरे-धीरे कपिल की बड़ती पॉपुलेरिटी ने लोगों को उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक किया और उसके बाद यूट्यूब पर कपिल की कुछ पुराने कॉमेडी शो की वीडियोज मिली. कपिल, मुंबई आने से पहले पंजाबी टीवी चैनल एमएच वन पर एक प्रोग्राम में स्टेंडअप कॉमेडी किया करते थे. कपिल की यह वीडियोज भी काफी वायरल होने लगीं थी. उस वक्त कपिल ज्यादा एक्सपीरियंस्ड नहीं थे लेकिन अपने काम में आगे बढ़ते हुए उनका एक्सपीरियंस भी बड़ा और उनकी कॉमेडी ने हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता.

कपिल की स्ट्रगल की कहानी वाकई में कई लोगों के लिए इंस्पिरेशनल है. ‘कॉमेडी सर्कस’ जीतने के बाद कपिल के पास कई सारे रास्ते थे. उन्होंने सिर्फ कॉमेडियन के तौर पर ही नहीं बल्कि एंकर के तौर पर भी दर्शकों का मनोरंजन किया. उन्होंने मनीष पॉल के साथ ‘झलक दिखला जा’ होस्ट किया था और इसमें भी उनकी कॉमेडी ने सबको उनका फैन बना दिया. हालांकि, कपिल की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट उस वक्त आया जब उन्होंने अपना खुद का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ शुरू किया था.

कपिल शर्मा का यह शो काफी फेमस हुआ. उनका यह शो पूरे परिवार को डिनर टेबल पर एक साथ लेकर आया और इस फैमिली शो से कपिल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. इस शो में कपिल का नया अवतार लोगों के सामने आया. लोगों को पता चला कि वह सिर्फ एक अच्छे कॉमेडियन ही नहीं बल्कि टॉक शो होस्ट भी हैं. शो पर अक्सर सेलेब्स के साथ उनकी अच्छी ट्विनिंग नजर आई और उनके इस शो ने उन्हें काफी फेमस कर दिया लेकिन कलर्स के हेड के साथ लड़ाई होने के बाद उनके इस शो को ऑफ एयर कर दिया गया.

हालांकि, उन्हें सोनी टीवी ने एक और मौका दिया और वह अपना नया शो ‘द कपिल शर्मा शो’ लेकर आए. इस शो को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया लेकिन दर्शकों के हाथ निराशा उस वक्त लगी जब उन्होंने सेलेब्स के साथ शूटिंग कैंसिल की. वहीं जब उनकी टीम के सदस्य चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा से लड़ाई हुई तो उनके फैन्स और भी निराश हो गए और उनकी खराब तबियत के चलते उनका शो ऑफ एयर कर दिया गया. हालांकि, कपिल एक बार फिर अपने नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ लौटे हैं लेकिन इस शो के पहले एपिसोड पर कपिल को काफी नेगेटिव रिव्यू मिले. जिसके बाद भी कपिल के फैन्स उनके साथ हैं. आज कपिल के बर्थडे पर हमारी तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.

SI News Today

Leave a Reply