Saturday, September 21, 2024
featured

कौन होगा बिग बॉस का विनर! किस कंटेस्टेंट पर लगा है 300 करोड़ का सट्टा….

SI News Today

रिएलिटी शो बिग बॉस 11 के फिनाले में कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में शो के विजेता के नाम पर चर्चा तेज हो गई है। सब जानना चाहते हैं कि शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीश शर्मा में से कौन शो जीतेगा। इन चारों फाइनलिस्ट में से शिल्पा की पॉपुलेरिटी को देखते हुए उनके जीतने की उम्मीद ज्यादा की जा रही है। वह दर्शकों में इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही हैं। बिग बॉस दर्शकों में काफी फेमस है और इस शो के विजेता के नाम के ऊपर सट्टा बाजार गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 11 के विनर के नाम पर करोड़ों का सट्टा लगाया गया है। बिग बॉस सीजन 11 पर करीब 1000 करोड़ रुपये की सट्टेबाजी की गई है। इसमें एक कंटेस्टेंट ऐसा है जिस पर सबसे ज्यादा रुपयों का सट्टा लगाया गया है।

शो के आखिर में अब दर्शक अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट चुन चुके हैं और अपने फेवरेट को जीतता हुआ देखना चाहते हैं। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि दिल्ली और एनसीआर में बिग बॉस के विजेता को लेकर सट्टा बाजार तेज है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में बिग बॉस के विजेता के नाम को लेकर करोड़ों का सट्टा लगाया गया है। इसमें शो के चारों कंटेस्टेंट में पुनीश पर सबसे कम जबकि शिल्पा शिंदे के नाम पर सबसे ज्यादा सट्टा लगाा है। दिल्ली और उसके आस-पास के एरिया में शो के विजेता के नाम पर करीब 250 से 1000 करोड़ का सट्टा लगाया गया है। अगर हम अन्य शहरों को भी जोड़ लें तो इस शो के विनर के नाम पर करीब दस हजार करोड़ रुपयों के सट्टे का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस शो के विजेता के रूप में शिल्पा शिंदे को देखा जा रहा है। उनकी पॉपुलेरिटी को देखते हुए उन पर ही सबसे ज्यादा सट्टा लगाया गया है। खबरों की मानें तो शिल्पा के नाम पर करीब 300 करोड़ का सट्टा बताया जा रहा है। वहीं उनके बाद विका गुप्ता और हिना खान के नाम पर सट्टा लगाया गया है। चारों फाइनलिस्ट में दिल्ली के पुनीश पर सबसे कम सट्टा लगाया गया है। अब देखना होगा कि शो की ट्रॉफी को कौन अपने साथ ले जाता है।

SI News Today

Leave a Reply