Tuesday, September 10, 2024
featured

रवि शास्‍त्री के साथ जहीर खान को मिला था टीम में यह पद, जानिए…

SI News Today

पांच जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम केपटाउन पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इस दौरे पर टीम के साथ आने वाले थे, लेकिन वो टीम के साथ नजर नहीं आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ महीने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जहीर खान को गेंदबाजी कोच नहीं बल्कि गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। इसका मतलब है कि जहीर सिर्फ टीम इंडिया के साथ विदेशी दौरों पर ही मौजूद रहेंगे। वहीं राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में टीम के साथ विदेशी दौरे पर दिखाई देंगे। लेकिन भारतीय टीम के साथ जहीर खान का नहीं होना कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि जहीर इस दौरे पर टीम के साथ जाएंगे या नही? अगर जाएंगे तो कब तक टीम से जुड़ेंगे।

भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाला यह टेस्ट सीरीज बेहद अहम माना जा रहा है। बता दें कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में आज तक कोई टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं रही है। लेकिन इस बार टीम के कप्तान विराट कोहली को अपनी टीम से काफी उम्मीदें है। भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट फैंस भी इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला हमेशा से ही रहा है। दक्षिण अफ्रीका के पास डेल स्टेन, क्रिस मोरिस, कागिसो रबाडा जैसे गेंदबाज है, जो भारतीय टीम को परेशान करने के लिए काफी है। वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

SI News Today

Leave a Reply