Monday, April 28, 2025
featured

फिल्म के प्रमोशन में छेड़खानी का शिकार होने से बचीं जरीन…

SI News Today

हालिया रिलीज फिल्म ‘अक्सर 2’ में एक्टर गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला के साथ रोमांस करती नजर आने वाली एक्ट्रेस जरीन खान छेड़खानी का शिकार होते-होते बचीं। ये खुलासा करते हुए जरीन ने निर्माताओं और अपनी टीम के सदस्यों के प्रति नाराजगी जाहिर की। जरीन पिछले दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आईं थीं, जहां उनको भीड़ ने घेर लिया था। उनके लिए वहां किसी भी तरह की सिक्योरिटी की व्यवस्था नहीं थी जिस वजह से जरीन फिल्म के निर्माता और अपनी टीम के सदस्यों से काफी नाराज हैं।

जरीन के नजदीकी सूत्र के अनुसार, ”अंतिम जगह आने से पहले तक सब कुछ एकदम सही जा रहा था। कई जगह प्रमोशन करने के बाद जरीन 15 मिनट के इंटरेक्शन के लिए आखिकी लोकेशन पर पहुंची। जबकि ऑर्गनाइजर्स ने पहले ही तय समय से ज्यादा समय ले लिया था। लेकिन बाद में पूरी कास्ट के साथ डिनर करने के दौरान ये तय हुआ कि वह बातचीत में शामिल होकर चली जाएंगी। जब जरीन वेन्यू पर पहुंची तो वहां कोई भी सिक्योरिटी नहीं थी तभी जरीन को भीड़ ने घेर लिया। उनके आस-पास 40-50 लोग थे। वह जरीन के साथ फोटो क्लिक करना चाहते थे। वह उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे और स्थिती छेड़खानी तक पहुंच गई। लेकिन टीम के मेल मैंबर्स उनकी सहायता करने के बजाए दूर खड़े ये सब होता हुआ देखते रहे। स्थिती आपे से बाहर हो चुकी थी। जरीन इस व्यवहार और स्थिती से काफी नाराज थीं लेकिन फिर भी उन्होंने अपना कमिटमेंट पूरा किया और इसके बाद देर रात फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो गईं”।

वहीं जब जरीन से इस बारे में पूछने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा, ”मैं इस ट्रीटमेंट से काफी डिस्टर्ब हूं। इसी वजह से मैंने अपने सारे कमिटमेंट पूरे करने के बाद देर रात की फ्लाइट से मुंबई निकलने का फैसला लिया”। बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी ऐक्ट्रेस के साथ ऐसा व्यवहार हुआ हो। इससे पहले भी कई एक्ट्रेस के साथ फैन्स इस तरह की हरकत कर चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply