Saturday, March 22, 2025
उत्तर प्रदेशदेशराज्य

अख‍िलेश ने एंटी रोम‍ियो स्‍क्‍वैड के नाम पर युवाओं को परेशान करने का आरोप लगाया।और कहा अपकमिंग मूवी ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को ये ह‍िंदू वाह‍िनी वाले रोकेंगे क‍ि देखेंगे?

SI News Today

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव ने राज्‍य की मौजूदा सरकार पर न‍िशाना साधा और कहा क‍ि राज्‍य सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस योजना नहीं आई है। अख‍िलेश ने राज्‍य सरकार द्वारा एंटी रोम‍ियो स्‍क्‍वैड के नाम पर युवाओं को परेशान करने का आरोप लगाया। इस संदर्भ में उन्‍होंने कहा- मैंने सुना है कोई नई फ‍िल्‍म आ रही है ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, अब वो ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ ये ह‍िंदू वाह‍िनी वाले रोकेंगे क‍ि देखेंगे?

SI News Today

Leave a Reply