Wednesday, April 30, 2025
featuredदेश

अदालत में राम रहीम ने किया था नपुंसक होने का दावा…

SI News Today

पंचकुला स्थित सीबीआई कोर्ट में जब 25 अगस्त, 2017 को डेरा प्रमुख राम रहीम को साध्वी बलात्कार केस में दोषी करार दिया जा रहा था तो उसने इससे बचने के लिए दावा किया था कि वह सन् 1990 से नपुंसक है। दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में 1999 में अगस्त और सितंबर में राम रहीम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। ईटीवी के अनुसार सुनवाई से पहले राम रहीम ने अपने बचाव में कहा था कि वह 1990 से किसी भी प्रकार का शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम नहीं है, इसलिए दो साध्वियों के साथ 1999 में रेप करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

सीबीआई जज जगदीप कुमार के सामने पेश होने से पहले राम रहीम का स्टेटमेंट रिकोर्ड किया गया था जिसमें उसने कहा था कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था, ऐसे में किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाना दूर की बात है और वह नपुंसक है। राम रहीम का कहना था कि उसके लगे रेप के चार्ज को हटा देना चाहिए। इस पर जज ने कहा कि राम रहीम के गवाह ने कहा था कि उसकी दो बेटियां है इसलिए उनके दावा बेबुनियाद है। डेरा हॉस्टल की दो वॉर्डन ने बताया था कि राम रहीम की दो बेटियां 1999 से इस हॉस्टल में रह रही थीं, इसलिए सीबीआई जज ने राम रहीम के नपुंसक होने वाले दावे को दरकिनार कर दिया था।

जज ने कहा था कि इससे आरोपी का पुरुषुत्तव साबित होता है। दो बेटी होने से पता चलता है कि आरोपी के दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है। सोमवार 28 अगस्त को राम रहीम को बीस साज की सजा सुनाते हुए जज ने उसे जंगली जानवर करार देते हुए कहा था कि इसकी तरह के बलात्कारी किसी भी प्रकार की दया के हकदार नहीं हैं। बता दें कि जब पंचकुला में सीबीआई कोर्ट में राम रहीम को दोषी करार दे दिया गया था तो उसके समर्थकों ने हिंसा कर दी थी। इस हिंसा में 38 लोगों की मौत और 250 से ज्यादा घायल हो गए थे।

SI News Today

Leave a Reply