Tuesday, April 29, 2025
featuredदेश

आम आदमी पार्टी ने घोषित किए 11 कैंडिडेट….

SI News Today

आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। गुजरात में अब तक विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर इस मामले में बाजी मार ली है। जिन विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है उसमें बापू नगर, ऊंझा, राजकोट वेस्ट शामिल है।

आम आदमी पार्टी के गुजरात चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने आज (21 अक्टूबर) उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों पर चुनाव विधानसभा चुनाव होने हैं। 182 में से 119 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। आज जिन 11 सीटों पर आम आदमी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें से 9 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस के नेता काबिज हैं।

SI News Today

Leave a Reply