झारखंड के धनबाद में आर्थिक तंगी एक और मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और थानेदार महेंद्र के घर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, कतरास थाना क्षेत्र के पसितांड में 55 साल के महेंद्र रविदास की आर्थिक तंगी से मौत हो गई। उसके बड़े बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। छोटा बेटा गंभीर बीमारी से ग्रसित है। लोग चंदा एकत्र कर उसका इलाज कराने में सहयोग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड के सिमडेगा में भूख से 11 वर्षीय बच्ची और धनबाद के झरिया में रिक्शा चालक की मौत हो चुकी है। सीएम रघुवर दास के मुताबिक, झरिया में जिस व्यक्ति की मौत हुई वह गरीब था और पिछले एक माह से बीमार था। सिमडेगा की बच्ची भी मलेरिया से पीड़ित थी।