प्रमुख दलित विचारक और लेखक कांचा इलैया ने आर्य वैश्य जाति पर लिखी गयी अपनी किताब को लेकर जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत में प्रोफेसर इलैया ने कहा कि उन्हें ‘सामाजिक स्मग्गलुरलू कोमातोल्लू’ (वैश्य सामाजिक तस्कर हैं) किताब को लेकर अज्ञात लोगों ने फोन कर धमकियां दीं और गाली गलौज की.
इलैया ने दावा किया कि आर्य वैश्य संगठनों के कुछ नेताओं द्वारा उनकी आलोचना करने के बाद धमकी भरे फोन आ रहे हैं. उन्होंने तुरंत पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.
आर्य वैश्य संघों ने किताब के शीर्षक तथा उसकी कुछ सामग्री को समुदाय के लिए “अपमानजनक” बताते हुए शहर में विरोध प्रदर्शन किए थे. उन्होंने किताब वापस लेने की मांग करते हुए इलैया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी धमकी दी थी.