Friday, February 7, 2025
featuredदेश

इंश्‍योरेंस कंपनी ने जारी किया सर्कुलर, इन दवाइयों पर नहीं मिलेगा मेडिक्‍लेम

SI News Today

हेल्थ इंश्योरेंश कंपनी अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रही हैं। हाल ही में मैक्स बूपा इंश्योरेंश कंपनी ने इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) के डॉक्टरों को एक सर्कुलर जारी करके कहा था कि आपके अस्पतालों द्वारा किए गए सभी मेडिक्लेम रोक दिए जाएंगे। सिर्फ जेनेरिक दवाओं वाले क्लेम ही पास किए जाएंगे। इस पर डॉक्टरों का कहना है कि केवल जेनेरिक दवाओं से किसी का इलाज करना संभव नहीं है। कैंसर जैसी कुछ गंभीर बीमारियां ऐसी होती हैं जिनकी दवाएं केवल ब्रैंड की ही उपलब्ध होती हैं। मैक्स बूपा के इस सर्कुलर को 5 मई से लागू होना था। मैक्स बूपा के इस सर्कुलर पर आईएमए ने नाराजगी जताई और लिखा कि जेनेरिक दवाओं से हर बीमारी का इलाज नहीं किया जा सकता है।

पुणे मिरर के मुताबिक हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया की पुणे इकाई के चेयरमैन डॉ संजय पाटिल ने कहा, हमने उन्हें 9 मई को लिखा था कि डॉक्टरों के लिए केवल जेनेरिक दवाएं लिखना असंभव है। उचित दवा और ब्रैंड चुनने की आजादी मेडिकल स्टोर और इंश्योरेंश कंपनी के पास नहीं डॉक्टरों के पास है। जेनेरिक दवाओं की कोई उचित परिभाषा नहीं है और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक जेनेरिक दवाएं वे होती हैं जो पेटेंटेड होती हैं और ऑरिजिनल मैन्युफैक्चरर के लाइसेंस के बिना बेची जाती हैं। 21 अप्रैल 2017 को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी किया था जिसके मुताबिक, सभी फिजिशन स्पष्ट रूप से और बडे अक्षरों में जेनेरिक दवाएं लिखेंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उसका नुस्खा और उपयोग भी लिखा हो।

क्या होती हैं जेनेरिक दवाएं?
किसी बीमारी के इलाज के लिए एक रसायन (सॉल्ट) तैयार किया जाता है जिसे दवा की शक्ल दे दी जाती है। कंपनियां अलग-अलग नामों से इस सॉल्ट को बेचती हैं। इस सॉल्ट का जेनेरिक नाम सॉल्ट के कंपोजिशन और बीमारी का ध्यान में रखते हुए एक विशेष समिति द्वारा निर्धारित किया जाता है। किसी भी सॉल्ट का जेनेरिक नाम पूरी दुनिया में एक ही रहता है। इन दवाओं की कीमत का निर्धारण सरकार के हस्तक्षेप से होता है इसीलिए यह सस्ती पड़ती हैं। केंद्र सरकार चाहती है कि जो दवाएं पेटेंट नहीं हैं डॉक्टर उन्हें जेनेरिक के जरिए पर्ची पर लिखें। इससे लोगों को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी।

SI News Today

Leave a Reply