Saturday, March 15, 2025
featuredदेश

इनकम टैक्स विभाग की नई पहल

SI News Today

आयकर विभाग ने एक जुलाई से नए पैन कार्ड के लिए जहां आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है वहीं, पुराने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने का एक नया विकल्प भी दिया है। मौजूदा ऑनलाइन और एसएमएस सुविधा के अलावा अब लोग ऑफलाइन मोड में एक फॉर्म भरकर भी अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करा सकेंगे। इनकम टैक्स विभाग ने इसके लिए एक पन्ने का एक फॉर्म निकाला है। इसमें आवेदकों को पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर का उल्लेख करना होगा। दोनों डॉक्यूमेन्ट्स पर दर्ज नाम की सही-सही स्पेलिंग लिखनी होगी। साथ ही इसकी स्व हस्ताक्षरित घोषणा करनी होगी कि आपने फॉर्म में लिखित आधार नंबर को किसी और पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया है।

सरकार ने एक जुलाई से बिना आधार लिंक किए इनकम टैक्स रिटर्न की ई-फाइलिंग पर रोक लगा दी है। यानी बिना आधार लिंक किए अब आप ई-रिटर्न फाइल नहीं कर सकते हैं। अगर दोनों लिंक नहीं होंगे तो इनकम टैक्स नहीं भर पाएंगे। इन्हें लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद दोनों को लिंक करने के लिए अपनी जन्म तिथि, आधार कार्ड, और पैन नंबर को निकाल कर रख लें। अब वेबसाइट पर आ रहे लिंक आधार पर क्लिक करें। लिंक आधार पर क्लिक करने के बाद इसमें आपको पैन नंबर, आधार नंबर, आधार कार्ड पर नाम और वहां आर रहा कैप्चा डालना होगा।

आधार नंबर और पैन कार्ड को अपने मोबाइल से मैसेज भेजकर भी लिंक किया जा सकता है। इसके लिए फोन से बड़े अक्षरों में UIDPAN लिखने के बाद स्पेस देकर आधार नंबर और फिर पैन नंबर लिखकर 567678 या 56161 पर मैसेज भेजना होगा। यह मैसेज उसी नंबर से भेजना होगा जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर है।

हालांकि, पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इसे गैर जरूरी बताते हुए कहा था कि जिन लोगों के पास आधार नंबर है वो पैन कार्ड के साथ उसे लिंक कर सकते हैं लेकिन जिनके पास नहीं है, उनके पैन कार्ड कैंसिल नहीं होंगे। इसके बाद सीबीडीटी ने एक जुलाई से आधार को पैन से लिंक करने का स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया था।

SI News Today

Leave a Reply