Sunday, April 20, 2025
featuredदिल्लीदेश

ऐसे मनाई जाएगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, जानिए…

SI News Today

नई दिल्ली: देश की मजबूत एकता, अखंडता और सुरक्षा को संरक्षित करने में सरकार के समर्पण को व्यक्त करने के लिए सरकार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाएगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सुबह सात से आठ बजे तक कार्यक्रम होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे, जिसके बाद शपथ दिलाई जाएगी और एकता दौड़ को झंडी दिखाई जाएगी. राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह विदेश स्थित सभी भारतीय दूतावासों और मिशनों में भी आयोजित किए जाएंगे.

ये रहेंगे कार्यक्रम
एकता दौड़ नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर सी-हैक्जागोन और शाहजहां रोड से होती हुई इंडिया गेट (1.5 किलोमीटर) पहुंचेगी. इस दौड़ में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की आशा है. पी.वी. सिंधु (बैडमिंटन), मिताली राज (क्रिकेट) और सरदार सिंह (हॉकी) के इसमें शामिल होने की संभावना है. ये दौड़ भारतीय खेल प्राधिकरण के अनुभवी कोचों द्वारा आयोजित की जाएगी.

इस कार्यक्रम के आयोजकों में गृह मंत्रालय, आवास और शहरी मामले मंत्रालय, खेल विभाग, युवा मामले विभाग, रेल मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा जीएनसीटीडी एवं सीपीडब्ल्युडी, एनडीएमसी, डीडीए, एसएआई, सीएपीएफ एवं दिल्ली पुलिस सहित कई संगठन शामिल हैं.

सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश अपनी-अपनी राजधानियों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेंगे और युवा कार्य तथा खेल मंत्रालय 623 जिलों में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे, जबकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय केंद्रीय तथा नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.

रेल मंत्रालय 1500 रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जबकि इस्पात, विद्युत, श्रम, पर्यटन और आवास तथा शहरी मामले मंत्रालय, विभिन्न टॉयर-1/2/स्मार्ट एवं अमृत शहरों, पर्यटन स्थलों, ईपीएफ/ईएसआई कार्यालयों तथा संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे. संस्कृति मंत्रालय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न शहरों में उचित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगा.

31 अक्टूबर को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और दिल्ली पुलिस अपने-अपने मैदानों पर मार्चपास्ट करेंगे. सीएपीएफ राज्यस्तरीय और अन्य स्तर के कार्यक्रमों में सक्रियता से भाग ले रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply