Friday, March 28, 2025
featuredदेश

कांग्रेसी विधायक को पहनाई जूते-चप्पल की माला, जानिए वजह…

SI News Today

गुजरात के अहमदाबाद में स्थानीय कांग्रेसी विधायक को जूतों की माला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। खबर के अनुसार अहमदाबाद दरियापुर के विधायक गयासुद्दीन शेख बुधवार (चार अक्टूबर) को जब शाहपुर पहुंचे तो एक व्यक्ति ने उनका स्वागत जूते-चप्पलों की माला पहनाकर किया। विधायक ने कहा कि उन्हें पता था कि ऐसा होने वाला है। विधायक ने कहा कि जिस आदमी ने उन्हें जूते-चप्पल की माला पहनायी वो जुआघर चलाता था और उसका गैर-कानूनी धंधा बंद कराने की वजह से वो उनसे नाराज था। कांग्रेस विधायक ने कहा, “वो बंदा कभी मेरा बहुत करीबी था। मेरे दोस्त जैसा था। लेकिन जब मुझे पता चला कि वो गैर-कानूनी जुआघर चलाता है तो मैंने पुलिस को इसकी सूचना दी और उसका गैर-कानूनी धंधा बंद हो गया। मेरे इलाके के लोग जुआ और शराब के कारोबार को लेकर मेरा नजरिया जानते हैं।”

विधायक शेख के अनुसार जूते-चप्पल की माला पहनाने वाले व्यक्ति ने उन्हें पहले ही धमकी दी थि कि वो उसका ऐसे स्वागत करेगा। विधायक ने कहा कि धमकी के बावजूद उन्होंने अपना दौरा नहीं रद्द किया। विधायक ने कहा, “मैंने तो उसे जूते-चप्पल की माला पहनाने भी दी। मैंने उससे साफ कहा कि ऐसे कामों को लेकर मेरा नजरिया नहीं बदलेगा।” शेख ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने और जीएसटी से व्यापारियों को हो रही दिक्कतों के विरोध में रैली निकाली थी। इस घटना से एक दिन पहले गुजरात में ही बीजेपी के एक पार्षद को उसके वार्ड के नाखुश लोगों ने पिटाई कर दी थी।

SI News Today

Leave a Reply