लखनऊ. कांग्रेस पार्टी की बुकलेट में कश्मीर को ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ के तौर पर दिखाने पर बीजेपी ने हमला किया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, ”पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी की भाषा एक जैसी है।” त्रिपाठी ने कहा, ”कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और कांग्रेस पार्टी को अपने इस शर्मनाक कृत्य के लिए पूरे देश से मांफी मांगनी चाहिए।” वहीं, कांग्रेस ने इसे प्रिंटिंग मिस्टेक बताते हुए माफी मांगी है।
मोदी सरकार के तीन की नाकामियों को गिनाने के लिए जारी की बुकलेट
– दरअसल, मोदी सरकार के तीन साल पर केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
– कॉफ्रेंस में देश की समस्याओं को चिन्हित करते हुए ‘राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच’ शीर्षक से एक बुकलेट जारी की।
– बुकलेट के 12 नंबर पेज पर चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) का हवाला देते हुए लिखा गया है कि इसे PoK और बलूचिस्तान होते हुए बनाया गया, जो अरब सागर में ग्वादर पोर्ट को चीन से जोड़ता है और ये चीनी पनडुब्बियों का सहारा बनेगा। क्या इससे पीओके का अभिन्न भारत का हिस्सा होने पर प्रश्नचिन्ह नहीं लग गया है।
कांग्रेस ने मांगी माफी
– इस मामले में यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, ”जिन्होंने प्रिंटिंग किया है उन्होंने इस पर बयान दे दिया है। बार-बार 4 लोग अलग-अलग बयान देंगे, इसका कोई मतलब नहीं बनता।”
– अजय माकन ने इसके लिए माफी मांगते हुए कहा, ये बड़ी भूल है।
बीजेपी ने क्या कहा ?
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ।
स्मृति ईरानी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी से इतना बैर की देश को नुकसान पहुंचाने में भी कांग्रेस को ग़म नहीं।
सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी
– कश्मीर को Indian Occupied Kashmir बताने पर सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है।
– ट्विटर पर मामला ट्रेंड होते ही लोग कमेंट करने लगे। कोई कांग्रेस को एंटी नेशनल पार्टी बता रहा तो कोई गद्दार कह रहा।