असम की 30 वर्षीय अभिनेत्री, गायिका और डांसर बिदिशा बेजबरुआ का सोमवार शाम गुरुग्राम स्थित उनके घर में फंखे से लटका हुआ शव मिला है। रिपोर्ट्स का कहना है कि उन्होंने सुसाइड किया है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जैसे ही एक्ट्रेस के सुसाइड की खबर आई तो सभी मीडिया हाउस ने उन्हें जग्गा जासूस की एक्ट्रेस बताना शुरू कर दिया। हालांकि, किसी ने यह नहीं बताया कि वह जग्गा जासूस के किस रोल में नजर आई थीं।
अंग्रेजी वेबसाइट scroll.in ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बेजबरुआ जग्गा जासूस मूवी के एक गाने में डांस करते हुए नजर आई थीं। कैटरीना कैफ कोरस के साथ डांस कर रही हैं, बताया जा रहा है, इसी कोरस में बिदिशा भी शामिल थीं। हालांकि, आजतक ने अपनी रिपोर्ट में मूवी की पीआर टीम के हवाले से लिखा है कि बिदिशा बेजबरुआ जग्गा जासूस का हिस्सा नहीं थीं।
घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके के सेक्टर 43 की है, जहां पर उनका शव घर में पंखे से लटका हुआ मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घर वालों ने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस के सुसाइड के पीछे उनके पति का शादी के बाद भी अफेयर है। बिदिशा बेजबरुआ ने करीब 14 महीने पहले ही निशीत झा नाम के युवक से शादी की थी। लेकिन घरवालों का कहना है कि यह उसकी लव मैरिज थी, लेकिन सब कुछ सही नहीं चल रहा था। उसके पति का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था, जिसकी वजह से वह परेशान थीं। इसके बाद एक्ट्रेस के पति को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक सहारन का कहना है, ‘एक्ट्रेस के पिता को कुछ अनहोनी की आशंका हो गई थी क्योंकि वह सोमवार शाम से फोन नहीं रिसीव कर रही थी। उन्होंने पुलिस से संपर्क कर उसका स्थानीय पता साझा किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने मुख्यद्वार को अंदर से बंद पाया। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो उसे पंखे से लटका हुआ पाया।’ साथ ही सहारन ने बताया, ‘पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि बेजबरुआ ने प्रेम विवाह किया था लेकिन पति से अक्सर उसकी लड़ाई होती रहती थी। जांच दल उसके मोबाइल फोन, फेसबुक और सोशल नेटर्विकंग वेबसाइट की बातचीत की जांच कर रही है।’