Thursday, October 3, 2024
featuredदेश

क्रासिंग पर रुकी ट्रेन, उतरा युवक मछली खरीदकर वापस ट्रेन में बैठकर चला गया…

SI News Today

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रोजाना कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। ऐसे में ट्विटर पर एक वीडियो खासा वारयल हो रहा है। वीडियो में कथित तौर पर एक ट्रेन ड्राइवर फाटक पर ट्रेन रोक मछली खरीदते हुए दिखाया गया है। वीडियो ट्विटर पर संगीता वासुदेवन ने शेयर किया गया है। जहां उन्होंने लिखा है, ‘अतुल्य भारत! केरल में कोई अपना वाहन खड़ा कर फिश खरीदने में बिजा था।’ 44 सेकंड के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी राय दे चुके हैं। हालांकि कहना मुश्किल है कि शख्स ट्रेन का ड्राइवर ही था या कोई और। दूसरी तरफ कई यूजर्स ने वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

सनिल लिखते हैं, ‘मुझे लगता है उसने चाय खरीदी।’ कपिल लिखते हैं, ‘ऐसा कुछ बताइए जो हमें ना पता हो।’ पी सोमन लिखते हैं, ‘अतुल्य भारत! भगवान हमारा देश!’ एक यूजर लिखते हैं, ‘ये तो पागलपन है।’ राय साहब लिखते हैं, ‘ऐसा क्या हमारे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुआ है। इस शख्स को थप्पड़ मारना चाहिए था।’ बाबा केजरीबवाल लिखते हैं, ‘अब मुझे पता चला हमारी ट्रेन लेट क्यों होती हैं।’ प्रमोद लिखते हैं, ‘सब्जी लेने गया होगा बेचारा।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘हमारे ट्रेन ड्राइवर फाटक पर ट्रेन रोककर खैनी खरीदते हैं।’ राजन लिखते हैं, ‘सिस्टम के साथ मजाक है ये।’ नितांशी लिखती हैं, ‘क्या ऐसा करना कानूनी रूप से सही है?’ अशोक लिखते हैं, ‘रेल ड्राइवर ने पार्किंग की और मछली खरीदी।’

SI News Today

Leave a Reply