Saturday, April 26, 2025
featuredदेश

गुरमीत राम रहीम की गुफा से मिले 2 नाबालिग बच्चे, तलाशी जारी..

SI News Today

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से नियुक्त कोर्ट कमिश्नर की देखरेख में शुक्रवार को दिन भर सिरसा के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। हजारों की संख्या में कर्मचारियों व अधिकारियों ने दिनभर डेरे को खंगाला तो शाम के समय राम रहीम की गुफा से दो नाबालिग बच्चे बरामद किए गए। उनके साथ तीन बालिग युवा भी गुफा में रह रहे थे। इसके अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप व नगदी समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं। कोर्ट कमिश्नर एकेएस पवार गुरुवार शाम ही सिरसा पहुंच गए थे। शुक्रवार सुबह आठ बजे के आस पास डेरे में तलाशी अभियान शुरू किया गया जो शाम छह बजे तक चला। कोर्ट कमिश्नर ने आला अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद डेरा परिसर में प्रवेश से पहले आसपास के इलाके में 16 नाकेबंदियां करवाई। इसके बाद डेरा परिसर को दस जोन में बांटा गया। प्रत्येक जोन की कमान एक डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई। दिनभर चले तलाशी अभियान के दौरान कोर्ट कमिश्नर के निर्देशों पर गवाह के तौर पर डेरे के प्रबंधकों को भी साथ रखा गया। पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारियों ने डेरे के जिस भी क्षेत्र से सामान बरामद किया, उसे अपने कब्जे में लेकर बाकायदा गवाह के तौर पर डेरा प्रबंधकों के दस्तखत करवाए गए।

जांच टीमों के साथ आइआइटी रुड़की से बुलाई गई फोरेंसिक टीमें भी मौजूद थीं जिन्होंने सैकड़ों स्थानों से जांच के लिए नमूने भी एकत्र किए। सर्च टीमों ने सुबह डेरा परिसर में घुसते ही सबसे पहले यहां बने एक रेस्टोरेंट की तलाशी ली। तलाशी के दौरान यहां से मिली कुछ नगदी को जांच टीम में मौजूद बैंक कर्मचारियों के हवाले किया गया और यहां से मिले सामान को मजदूरों की मदद से ट्रालियों में लोड करवा दिया गया। इसके बाद जांच टीम ने डेरा परिसर के उस हिस्से को खंगाला जहां डेरा मुखी ने अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए बाकायदा स्टूडियो व कई तरह के सेट बनवा रखे हैं। पुलिस टीमों ने अपने साथ मौजूद लुहारों की मदद से यहां रखे ट्रंकों व बक्सों के ताले भी खुलवाए जहां से करीब डेढ़ हजार जूतों के जोड़े और साढ़े तीन हजार डिजाइनर कपड़े मिले।

इसके बाद शाम करीब साढ़े तीन बजे जांच टीमों ने बाबा की गुफा ‘तेरावास’ का रुख किया। जांच टीमों के उस समय होश उड़ गए जब राम रहीम की गुफा में दो नाबालिग बच्चे मिले। उनके साथ तीन और अल्पवयस्क युवा थे जो बालिग थे।इन सभी को बाल विकास विभाग की टीमों ने अपनी निगरानी में ले लिया है। इसके अलावा गुफा से भारी संख्या में अंगूठियां, गले में पहनने वाली माला और पगड़ियां भी बरामद हुई हैं। तलाशी के दौरान पुलिस को यहां से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, लैपटॉप, डोंगल आदि भी मिले। इसके अलावा बाबा के निजी कक्ष से बगैर नंबर की एक लग्जरी लेक्सस गाड़ी और ओबी वैन भी बरामद हुई है। इसके अलावा कई वॉकी-टॉकी सेट भी बरामद किए गए। तलाशी के दौरान डेरे में तीन कमरों को सील किया गया। साथ ही वन विभाग की टीम को भी बुलाया गया जिन्होंने डेरे से हिरण, मोर आदि वन्य प्राणी शामिल हैं। डेरा सच्चा सौदा पर वन्य जीव कानून के उल्लंघन के आरोप लगते रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply