यूपी में अवैध बूचडख़ानों पर र्कारवाई के बीच राज्य के एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विवादित बयान दे डाला। रमन सिंह ने गौहत्या करने वालों के लिए कहा कि उन्हें फांसी पर लटका देंगे।
यूपी में अवैध बूचडख़ानों पर हो रही कार्रवाई पर जब पत्रकारों ने रमन सिंह से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि क्या आपने छत्तीसगढ़ में कभी गौकशी या गौहत्या की बात सुनी है।
इस पर पत्रकार में कहा कि नहीं, फिर सीएम रमन बोले जब आपने कभी यहां गौहत्या जैसी नहीं सुनी ना ही कभी गौहत्या की बात यहां सामने आई तो आप यह सब क्यों पूछ रहे हैं, लेकिन अगर फिर भी ऐसा हुआ तो उसको लटका देंगे। रमन सिंह झुंझलाते हुए पत्रकारों को झटकते हुए यह कहकर चल दिए।