Friday, February 14, 2025
featuredदेश

चंद्रबाबू नायडू के निवास स्थान पर 36 लाख रुपए के CCTV लगाएगी आंध्र प्रदेश सरकार

SI News Today

आंध्र प्रदेश में सरकार किसी जगह पर सीसीटीवी लगाने पर खर्चा करे या न करे, लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के निवास स्थान पर 36 लाख रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री के हैदराबाद और विजयवाड़ा घर बनाने के लिए करोड़ों का खर्चा किया गया था। अब उनके चित्तौर जिले के नरवरीपल्ली वाले घर में सरकारी फंड के द्वारा लाखों का खर्चा करके सीसीटीवी लगने वाले हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी भी शुरु कर दी है। नायडू के घर पर सीसीटीवी सिस्टम के इंस्टॉल और नेटवर्क कम्यूनिकेशन के लिए सॉलर पावर लगाए जा रहे हैं। सीसीटीवी के इंस्टॉलेशन व अन्य कार्यों की एक रिपोर्ट रोड्स एंड बिल्डिंग चीफ इंजीनियर ने सरकार को भेजी थी।

इस रिपोर्ट में सीसीटीवी व बाहरी सिक्यूरिटी के लिए सरकार से 36 लाख रुपए देने की बात कही गई। वहीं सरकार ने शुक्रवार को इस कार्य के लिए मंजूरी देते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने इस खर्च के लिए उच्च सरकारी रेसिडेंशियल बिल्डिंग और रेंटल हाउसिंग स्कीम के तहत मंजूरी दी है। आपको बता दें कि पिछले महीने ही नायडू अपने परिवार के साथ जुबलि हिल्स वाले घर में शिफ्ट हुए हैं। यह घर काफी आलीशान है। इस घर में शिफ्ट होने से पहले गृह प्रवेश समारोह रखा गया था, जिसमें उन्होंने अपने खास-खास लोगों को ही निमंत्रण भेजा था। इससे पहले नायडू अमरावती के एक बंगले में किराए पर रह रहे थे, अब मुख्यमंत्री का वहां पर भी अपना एक बंगला है।

राज्य में 2019 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारी करना शुरु कर दिया है। बुधवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। दरअसल नायडू ने अमित शाह को अपने घर पर लंच के लिए बुलाया था। लंच के बहाने दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई। दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनावों के साथ-साथ राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर भी बात हुई।

SI News Today

Leave a Reply