Friday, February 14, 2025
featuredदेश

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश

SI News Today

जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में भारतीय जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने घुसपैठ कर रहे छह  आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले खबर आई थी कि चार आतंकी मार गिराए गए और  इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बारामूला और उरी के पास है रामपुर सेक्टर। बता दें कि ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने एलओसी से सटे उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान भारतीय सेना ने दो घुसपैठियों को मार गिराया था। रक्षा सूत्रों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं, क्योंकि वे नियंत्रण रेखा पर ‘नो-मैंस लैंड’ (नियंत्रण रेखा का वह क्षेत्र जहां दोनों तरफ की सेना किसी को जाने की इजाजत नहीं देती) में पड़े हैं।

SI News Today

Leave a Reply