जम्मू-कश्मीर में सोपोर के नाथी पोरा इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनके पास से दो एक-47 हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद बरमाद किए गए हैं। सूचना मिली थी कि इलाके में 1-2 आतंकी छिपे हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे सोपोर के नाटीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान दोनों आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के त्वरित अभियान में उन दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई जिन्होंने बुधवार को सोपोर में सुरक्षाबल पर ग्रेनेड फेंकने में मदद की थी, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। प्रवक्ता ने बताया, “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 92, 177 और 179 बटालियन के साथ 22 राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।
इससे पहले बुधवार को सोपोर में उग्रवादियों ने एक पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उग्रवादियों ने शाम करीब 4:10 बजे सोपोर कस्बे में एक बैंक के पास तैनात पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका।’’ उन्होंने कहा कि विस्फोट में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये।