Friday, September 13, 2024
featuredदेश

जयपुर:इंडिगो विमान का विंग क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा होते-होते टला

SI News Today

जयपुर के सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का विमान और उसमें सवार यात्री बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गए। विमान से यात्रियों को उतारने के लिए एयरोब्रिज लगाते समय विमान क्षितग्रस्त हो गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से जयपुर आई फ्लाइट 6-E-942 में एयरोब्रिज लगाने के दौरान विमान का विंग क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय यह एयरोब्रिज यात्रियों को उतारने के लिए लगाया जा रहा था उस समय वो विमान के विंग से टकरा गया, जिससे विंग टूट गया। गनीमत यह रही की विंग टूटने से विमान का बैलेंस नहीं बिगड़ा नहीं तो यात्रियों को काफी नुकसान हो सकता था। हालांकि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं वहीं एयरपोर्ट प्रशासन हादसे की जांच कर रहा है।

SI News Today

Leave a Reply