डिपार्टमेंट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस ने नवी मुंबई के माफको बाजार से जाली नोटों की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद किए गए सभी नोट 2000 के नए नोटों की शक्ल में है। इसका मूल्य 7.36 लाख रुपये के बराबर है। इसके साथ ही डीआरआई ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।डीआरआई द्वारा यह कार्रवाई शनिवार को की गई। इधर, पश्चिम बंगाल में बांगेलादेश सीमा से सटे बीएसएफ के चुरियंतपुर आउट पोस्ट पर भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 2000 रुपये के जाली करंसी नोट बरामद किए हैं। बरामद जाली नोट का मूल्य 6 लाख 90 हजार रुपये के बराबर है।
बीएसएफ जवानों ने उन लोगों के पास से तीन स्मार्टफोन भी बरामद किए हैं। इसके अलावा बीएसएफ जवानों ने दूसरे आउट पोस्ट मेहरानी से तस्करों के पास से तीन देशी पिस्टल और कई कारतूस भी बरामद किए हैं। इससे पहले अहमदाबाद में भी चार लोगों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से भी 2000 रुपये के नए जाली नोट थे जिनसकी कुल कीमत 1 लाख 90 हजार रुपये थी। ये लोग हिम्मतनगर से अहमदाबाद जा रहे थे। तभी पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें धर दबोचा।