Saturday, April 26, 2025
featuredदेश

जिया खान की मां राबिया खान ने PM मोदी को लिखा खत, लगाई गुहार…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर उसने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि हत्या के मामले को पुलिस ने आत्महत्या का बना दिया है। उनका दावा है कि 3 जून 2013 को फ्लैट में जिया की हत्या की गई थी। फ्लैट में एक्ट्रेस मृत मिली थीं। 18 सितंबर को लिखी चिट्ठी में राबिया ने एक्ट्रेस को अमेरिका का नागरिक बताया था। अभी तक इस मामले में यह पता नहीं चल सका है कि नि:शब्द स्टार की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की थी। राबिया पहले भी पीएम से अपनी बेटी की मौत को लेकर जांच करवाने की अपील कर चुकी हैं।

एक बार फिर इस मामले पर उन्होंने चिट्ठी लिखकर मामले की पूरी जानकारी देते हुए मौत की शुरू से जांच करवाने की अपील की है। पीएम को लिखे खत में राबिया ने कहा है कि पुलिस ने सोची समझी साजिश के तहत मौत की आत्महत्या में बदल दिया है। इस खत में उन्होंने बताया है कि वो साल 2013 में मुंबई हाईकोर्ट के फोरेंसिक एविडेंस के साथ याचिका दायर कर चुकी हैं। इस एविडेंस में ब्रिटिश फोरेंसिक एक्सपर्ट की तरफ से साफ लिखा गया था कि शरीर पर मिले चोट के निशान और बाकी सबूतों के आधार पर जिया की मौत को आत्महत्या नहीं कहा जा सकता। कुछ दिनों पहले ही राबिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में विशेष अवकाश याचिका दायर की थी।

हालांकि उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया था और उन्हें निचली अदालत में याचिका दायर करने के लिए कहा था। इससे पहले साल 2016 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी स्पेशल एसआईटी गठित करने की मांग को भी ठुकरा दिया था। गौरतलब है कि भारतीय फोरेंसिक विशेषज्ञों की जांच में यह सामने आया था कि जिया खान के होंठ पर बने निशान सुसाइड के दौरान होंठ भींचने से बने हैं, जबकि जेम्स के ने इस बात को खारिज करते हुए कहा है कि मुताबिक निशान ऐसे नहीं बन सकते।

इतना ही नहीं जेम्स ने भारतीय विशेषज्ञों के ठुड्डी के नीचे चोट का निशान दुपट्टे से बनने की बात को भी खारिज किया है और कहा है कि ऐसा मुमकिन ही नहीं है। उन्होंने कहा- तस्वीर में ठुड्डी के नीचे अंडे के आकार का निशान दिख रहा है जो किसी भारी चीज से मारे जाने पर बन सकता है। जेम्स का मानना है कि जिस तरह के निशान जिया की तस्वीरों में हैं उससे इसे कोई सिंपल सा सुसाइड केस नहीं कहा जा सकता। पहली नजर में ही यह किसी सुसाइड केस के ड्रामे जैसा नजर आता है।

SI News Today

Leave a Reply