Friday, March 29, 2024
featuredदेश

जीएसटी विधेयकों के पारित होने का भाजपा ने किया स्वागत, कांग्रेस को हुई आपत्ति

SI News Today

कांग्रेस ने आज लोकसभा में जीएसटी संबंधी चार विधेयकों को पारित किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह संसद की संप्रभुता का उल्लंघन है। वहीं भाजपा शासित सरकारों ने इसे आर्थिक परिवर्तन की ओर बड़ा कदम बताया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा ‘‘हम जीएसटी का समर्थन करते हैं लेकिन जिस तरह इसे पारित किया गया वह संसदीय संप्रभुता का उल्लंघन है।’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सूचना तथा प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि जीएसटी से जुड़े विधेयकों का पारित होना ‘‘टीम इंडिया’’ की सफलता है।

उन्होंने ट्वीट किया ‘‘हमारे देश ने लोकसभा में आज जीएसटी से जुड़े विधेयकों के पारित होने के साथ ही आर्थिक बदलाव की ओर एक बड़ा कदम उठाया है। यह बहुप्रतीक्षित पल था।’’

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने विधेयकों के पारित होने को ऐतिहासिक पल बताया।

पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जीएसटी से जुड़े विधेयकों के पारित होने का स्वागत किया था।

उन्होंने हिंदी में किए गए अपने ट्वीट में कहा था ‘‘जीएसटी विधेयकों के पारित होने पर देशवासियों को बधाई। नया साल, नया कानून, नया भारत।’’

लोकसभा ने आज केंीय माल एवं सेवा कर विधेयक 2017 सी जीएसटी बिल, एकीकृत माल एवं सेवा कर विधेयक 2017 आई जीएसटी बिल, सं राज्य क्षेत्र माल एवं सेवाकर विधेयक 2017 यूटी जीएसटी बिल और माल एवं सेवाकर राज्यों को प्रतिकर विधेयक 2017 को सम्मिलित चर्चा के बाद कुछ सदस्यों के संशोधनों को नामंजूर करते हुए ध्वनिमत से पारित कर दिया। धन विधेयक होने के कारण इन चारों विधेयकों पर अब राज्यसभा को केवल चर्चा करने का अधिकार होगा।

SI News Today

Leave a Reply