Friday, October 4, 2024
featuredदेश

ट्विटर पर छाया गऊ हत्यारिन कांग्रेस

SI News Today

केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गाय काटने का विवाद जमकर गर्माया हुआ है। ट्विटर पर इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली जा रही है। रविवार को जहां एक तरफ ये सारा मसला पूरे दिन मीडिया में छाया रहा तो वहीं ट्विटर पर भी गऊ हत्यारी कांग्रेस ट्रेंड कर रहा था। ज्यादातर यूजर्स  के इस पूरे मसले को लेकर कांग्रेस को गाय विरोधी यहां तक कि हिंदू विरोधी भी बता रहे थे। हालांकि इस पूरे मसले पर खुद राहुल गांधी ट्वीट किया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि ,”जो कुछ केरल में कल हुआ वो मुझे और कांग्रेस पार्टी विचारहीन, बर्बर बिल्कुल भी स्वीकारीय नहीं है। मैं इसे घटना की कड़ी निंदा करता हूं।

वहीं इस पूरे मसले पर केरल पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रसिडेंट व अन्य कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं इससे पहले दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता  तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर कुछ तस्वीरें और वीडियों पोस्ट की थीं। बग्‍गा का दावा है कि ”कांग्रेस ने खाली ये गाय नही काटी बल्कि 100 करोड़ हिन्दुओ को चुनौती दी है । 100 करोड़ हिन्दुओ की को भावनाओ को भड़काने के काम किया है।”  केरल कांग्रेस के कार्यकर्ता असल में मोदी सरकार के उस बिल का विरोध कर रहे हैं। जिसमें मवेशी सिर्फ कृषि जरूरतों के लिए ही खरीदे और बेचे जा सकेंगे। कटान के लिए बड़े पशुओं के काटने पर रोक होगी। इस बिल के खिलाफ खुलकर केरल और मेघालय की सरकार आ गई हैं। यूजर्स ने अपने ट्वीट में कांग्रेस को जमकर कोसा कुछ ने लिखा कि जो काम मुगल नहीं कर पाए वो कांग्रेस ने करके दिखाया तो किसी ने इसे कांग्रेस के धर्मनिरपेक्षता बताया।

SI News Today

Leave a Reply