Friday, April 18, 2025
featuredदेश

ट्विटर पर भिड़े टीवी एंकर और राजद प्रवक्ता: मनोज झा ने कहा- आप सरकार की भाषा बोलते हैं

SI News Today

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और न्यूज 18 इंडिया के एंकर सुमित अवस्थी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भिड़ंत हो गई। दरअसल, राजद प्रवक्ता को टीवी पर डिबेट में भाग लेने के लिए बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आए और पत्रकार पर आरोप लगाया कि आपलोग निष्पक्ष होकर टीवी पर खबरें प्रसारित नहीं करते हैं। मनोज झा ने लिखा, “सुमित बाबू! आप समझ कर नासमझ बन रहे हैं… अभी इस मुल्क में बस एक ही सरकार/सत्ता है- दिल्ली सल्तनत, जिसने चौथे खम्बे को लील लिया है. जय हिन्द.”

इस पर सुमित अवस्थी ने ऐतराज जताते हुए लिखा कि मनोज भाई हो सकता है कि आपकी संगति का असर ज्यादा हो गया है। आप ही ने तो समझ कर नासमझी वाली बातों की शुरुआत की है। मनोज झा ने लिखा था कि अगर आपलोग फेसबुक पोस्ट के आधार पर डिस्कशन में गेस्ट
को बुलाएंगे तो ये अच्छी बात नहीं होगी।

सुमित अवस्थी और मनोज झा के बीच ट्विटर पर लंबी बहस चली। अवस्थी ने पूछा कि आप सभी पहलू पर जवाब तो दे रहे हैं लेकिन पार्टी के आला नेता के भ्रष्टाचार के आरोप पर जवाब क्यों नहीं देते। इस पर मनोज झा ने लिखा, “आप काफी पढ़े लिखे हैं लेकिन मैं आपको दो किताबें पढने की बिन मांगी सलाह दे रहा हूँ। दोनों TODD GITLIN की हैं Media Unlimitedऔर Inside Primetime.” इस पर अवस्थी ने कहा कि जरूर पढ़ेंगे। साथ ही पूछा, “क्या हमको लालू यादव के परिवार के कथित भ्रष्टाचार पर चर्चा नहीं करनी चाहिये? क्या आंखें मूंद लें चुप रहें. आपकी तरह?”

इस पर फिर मनोज झा ने करारा जवाब दिया और लिखा, “फिर आप आशय से दूर हो गए. निष्पक्षता तब होती जब आप उतने ही आक्रोश/तेवर से उनसे भी सवाल करते. खैर तारीख़ संजीदगी से हर पहलू का मूल्यांकन करेगा।” बता दें कि पिछले कुछ महीनों में लालू परिवार पर भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति के आरोप लगे हैं। बिहार भाजपा के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लगातार लालू परिवार पर इनसे जुड़े आरोप लगाए हैं। अभी हाल ही में आयकर विभाग ने लालू यादव के बड़ी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार से लंबी पूछताछ की थी। उससे पहले उनकी बेनामी संपत्ति भी आयकर विभाग ने सीज कर दी थी।

SI News Today

Leave a Reply