Monday, March 17, 2025
featuredदेश

डेरा प्रबंधन ने 15-20 हजार कर्मचारियों को हटाया…

SI News Today

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में अभी गहमागहमी का मौहाल है। बाहर सेना तैनात है और अंदर डेरा प्रबंधन के अधिकारियों में बेचैनी का माहौल है। सूत्रों से मिल रही है खबर के मुताबिक डेरा के अंदर से राम रहीम की कई व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होती है। सेना द्वारा संभावित कार्रवाई की आशंका से डेरा प्रबंधन ने सिरसा से 15 से 20 हजार कर्मचारियों को हटा दिया है। इन्हें रातों रात कंपनी की ओर से एडवांस किया गया और घर जाने को कहा। डेरा प्रबंधन को शक है कि सेना की कार्रवाई की आशंका में राम रहीम के कई राज खुल सकते हैं। इसलिए सिरसा स्थित डेरा में सबूत हटाये जा रहे हैं और लोगों को घर भेजा जा रहा है। इधर शनिवार को मीडिया में खबरें आईं थी कि सेना सिरसा में राम रहीम के डेरा सच्चा में प्रवेश कर चुकी है। बाद सेना ने इस खबर को गलत करार दिया।

जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), 33 आर्म्ड डिवीजन, राजपाल पूनिया ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘सेना का डेरा मुख्यालय में प्रवेश का अभी कोई इरादा नहीं है। इस वक्त हम केवल कानून व्यवस्था बनाये रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’ उनकी यह टिप्पणी अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राम निवास के इस बयान के बाद आयी कि हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के सभी ‘समागम केंद्रों’ की तलाशी के आदेश दे दिये गये हैं। सेना ने पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिल कर डेरा परिसरों के प्रवेश स्थलों पर अवरोधक लगाये हैं। डेरा परिसरों में महिलाओं एवं बच्चों समेत हजारों डेरा अनुयायी जमे हुए हैं जबकि अधिकारियों ने उनसे परिसर खाली करने की अपील भी की।

वहीं शुक्रवार को हिंसा में मारे गये 29 लोगों में से महज एक व्यक्ति के शव की शिनाख्त हुई है। पुलिस का कहना है कि मारे गये सभी लोग डेरा समर्थक हैं। लेकिन इन शवों पर दावा करने अब तक कोई नहीं आया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई लोग इस डर से भी शवों की पहचान करने नहीं आ रहे हैं कि कहीं पुलिस उन्हें परेशान ना करें। या हो सकता है कि डेरा समर्थकों की भीड़ का नेतृत्व कर रहे आसाजिक तत्व हरियाणा या पंजाब के बाहर हो। हिंसा के दौरान ऐसे ही लोग पुलिस की गोलियों का शिकार हुए हों। और अब इन लाशों पर दावा करने कोई नहीं आ रहा है।

SI News Today

Leave a Reply