दक्षिण पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में एक डिपो से हुए गैस रिसाव की वजह से बीमार पड़े 41 छात्रों को शनिवार (6 मई) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह डिपो रेलवे कालोनी में स्थित स्कूल के निकट है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सात बजकर 35 मिनट पर गैस रिसाव से संबंधित खबर मिली थी और इसके बाद संबंधित जगह पर सात दमकल गाड़ियां भेज दी गईं। पुलिस ने बताया कि छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
SI News Today > Blog > राज्य > दिल्ली > तुगलकाबाद डिपो से गैस लीक होने से 110 छात्रों की हालत हुयी ख़राब,हॉस्पिटल में भर्ती
Leave a reply