Tuesday, April 29, 2025
featuredदेश

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे इस MP ने की थी डॉक्टरों से मारपीट, फिर वायरल हो रहा वीडियो

SI News Today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैबिनेट में तीसरा फेरबदल करने जा रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में 9 मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। जिन चेहरों को कैबिनेट में जगह मिलने वाली है, उनमें से एक हैं कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े। उन पर इसी साल की शुरुआत में डॉक्टरों से मारपीट का आरोप लगा था।

मामला कर्नाटक के सिरसी शहर का था। यहां हेगड़े ने इसी साल 2 जनवरी को डॉक्टरों से मारपीट की थी। बीजेपी सांसद अनंत कुमार ने प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ को खूब पीटा था। हेगड़े की मां अस्पताल में एडमिट थीं और वह उनसे मिलने पहुंचे थे। यहां उन्हें किसी रिश्तेदार ने बताया कि डॉक्टर उनकी मां का इलाज ठीक तरह से नहीं कर रहे हैं। यह सुनकर हेगड़े गुस्सा हो गए और उन्होंने डॉक्टरों व अस्पताल के कर्मतारियों के साथ धक्का-मुक्की की और फिर उनकी जमकर पिटाई की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इस मारपीट में एक नर्स और कुछ कर्मचारी चोटिल हो गए थे। कैबिनेट में उनके शामिल होने की खबर फैलते ही डॉक्टरों से मारपीट का उनका वीडियो फिर से वायरल हो रहा है।

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ संसदीय क्षेत्र से पांचवीं बार चुनकर लोकसभा पहुंचे अनंत कुमार हेगड़े राजनीति के साथ ही कोरियाई मार्शल आर्ट ताइक्वांडो में भी सिद्धहस्त हैं। ग्रामीण विकास में गहरी दिलचस्पी रखने वाले हेगड़े इस दिशा में काम करने वाले एनजीओ ”कदंबा” के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। ”कदंबा” ग्रामीण विकास, ग्रामीण स्वास्थ्य, एसएचजी, ग्रामीण विपणन और अन्य ग्रामीण कल्याण के क्षेत्र में काम करती है।  हेगड़े मात्र 28 साल की उम्र में पहली बार 1996 में ग्यारहवीं लोकसभा के लिये चुनकर संसद पहुंचे थे।

SI News Today

Leave a Reply