प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए उठाये जाने वाले कदमों की रुपरेखा जारी की. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने नर्मदा की रक्षा के लिए शिवराज सरकार के पहल की सराहना की. नर्मदा सेवा यात्रा की सफलता के लिए पीएम ने मध्य प्रदेश की जनता को बधाई दी.
वृक्षारोपण के जरिए नर्मदा को जीवनदान
पीएम मोदी ने कहा, ‘हिंदुस्तान में कई नदियां हैं, लेकिन अगर हम अपने दायित्व नहीं निभाएंगे तो मानव अस्तित्व की रक्षा नहीं हो सकती है. मध्य प्रदेश सरकार ने मां नर्मदा के उज्ज्वल भविष्य के लिए पेड़ लगाने का निर्णय लिया है. इससे आने वाली पीढ़ियों को लाभ होगा. वृक्षारोपण के जरिए नर्मदा को जीवनदान देने की योजना बनाई गई है.
बधाई की पात्र है मध्य प्रदेश की जनता
पीएम ने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि जहां कहीं सरकार या राजनेता जुड़ जाए, उसकी महत्ता कम हो जाती है. नदी की रक्षा के लिए 150 दिनों तक यात्रा की गई, जिसके लिए सीएम शिवराज और मध्य प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है.
सबसे स्वच्छ 100 शहरों में 22 शहर
पीएम ने कहा कि इन दिनों देश में स्वच्छता अभियान की एक ढांचागत व्यवस्था शुरू की गई है. लगातार तीसरी पार्टी इस पर नजर रख रही है. मध्य प्रदेश के दो शहर भोपाल और इंदौर सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल हुए. लेकिन जनसमर्थन के बिना कभी भी कोई चीज सफल नहीं होती है और इसका सबसे बेहतर उदाहरण स्वच्छ भारत अभियान है. पिछली बार स्वच्छता अभियान में मध्य प्रदेश पिछड़ गया था, लेकिन इस बार सबसे स्वच्छ 100 शहरों में राज्य के 22 शहर शामिल हैं.
नदी के बिना अर्थव्यवस्था खोखली
पीएम ने कहा कि जल ही जीवन है और नदी माता है, ये हम कहते हैं. नदी के बिना अर्थव्यवस्था खोखली हो जाती है, नर्मदा नदी में किसान की हालत बदलने की ताकत है. आज नर्मदा को बचाने की नौबत आन पड़ी है. नर्मदा की सेवा के लिए 150 दिनों की यात्रा भले समाप्त हो रही है, लेकिन अब यज्ञ आरंभ हो चुका है.
देश के लिए कुछ करने का संकल्प लें
PM ने बताया कि 2022 में आजादी के 75 साल हो रहे हैं, ऐसे हिंदुस्तान के नागरिकों को हर पल आजादी के 75 वर्षों को याद करते हुए देश के लिए कुछ करने का संकल्प करना चाहए. सवा सौ करोड़ देशवासी अगर एक कदम भी चलेंगे तो पांच वर्षों में देश सवा सौ करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा.
अनूपपुर जिले के अमरकंटक जहां से नदी का उद्गम होता है वहां ‘नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा’ कार्यक्रम के समापन में पीएम मोदी शामिल हुए. नर्मदा नदी संरक्षण जागरुकता अभियान पिछले साल दिसंबर में शुरू किया गया था. पीएम मोदी ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा भी की.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं कल दोपहर को मध्यप्रदेश के अमरकंटक में नर्मदा सेवा यात्रा के संपन्न होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर खुश हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नर्मदा सेवा यात्रा नर्मदा के संरक्षण के लिये एक शानदार जन आंदोलन है और ये पर्यावरण को बचाने का बड़ा संदेश भी देती है.’’ प्रधानमंत्री ने लिखा कि वह ‘नर्मदा सेवा मिशन’ शुरू करेंगे जिसका मध्य प्रदेश की परिस्थितिकी पर व्यापक असर होगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अमरकंटक में मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी के संरक्षण के लिये रूपरेखा जारी करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पर्यावरणविदों, नदी संरक्षण विशेषज्ञों और नर्मदा से सीधे जुड़े लोगों समेत विभिन्न पक्षकारों के साथ व्यापक चर्चा के बाद यह रूपरेखा तैयार की गयी है.’’